img-fluid

73 सालों से कायम अटूट विश्वास और भरोसा

March 17, 2023

  • भारामल डेयरी एवं स्वीटस शॉप को मिल रहा शहर वासियों का भरपूर प्यार

जबलपुर। शुद्ध डेयरी और बेकरी प्रोडक्ट के मामले में शहर का जाना पहचाना नाम बन चुका भारामल स्वीटस ग्राहकों के जायके को लगातार बढ़ा रहा है। फास्ट फूड से लेकर बेकरी प्रोडक्ट तक भारामल में एक विशाल श्रृंखला खड़ी की है जिस के बैनर तले लगातार ग्राहकों का विश्वास भी भारमल के प्रति बढ़ता ही जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है यहां बन रहे प्रोडक्ट की क्वालिटी और शुद्धता 100 प्रतिशत पैमानों पर खरी उतरे, इस लिहाज से निरंतर काम किया जा रहा है। कहने को शहर में मिष्ठान की कई दुकानें हैं लेकिन भारमल की शुद्धता के चर्चे शहर भर में होते हैं। इसके अलावा यहां मिलने वाला फास्ट फूड युवाओं को भी खासा आकर्षित करता है ।



भारमल का घी, दूध, दही और अन्य डेयरी प्रोडक्ट की मांग न केवल जबलपुर बल्कि प्रदेश के अन्य शहरों में भी है। भारामल की यूएसपी में कहे तो यहां स्पेशल छेना लबाबदार, इंद्राणी और रसमलाई गिनी जाती है। यहां की ब्रेड और बेकरी आइटम्स की विशाल श्रृंखला मौजूद है। ग्राहकों के लगातार बढ़ते विश्वास और भरोसे के चलते भारामल के संचालक पारस मखीजा, वैभव मखीजा और धनंजय मखीजा इस गुणवत्ता को कायम रखने का भरोसा शहर वासियों को देते हैं।

Share:

  • हंगामे के बीच हुई बचे हुए 6 प्रस्तावों को लेकर चर्चा

    Fri Mar 17 , 2023
    ननि परिसर में आज भी हुई साधारण सम्मेलन बैठक, गुरुवार को सर्वसम्मति से पारित हुए थे 19 प्रस्ताव जबलपुर। आज निगम की साधारण सम्मेलन की बैठक में बाकी बचे 6 प्रस्तावों को लेकर चर्चा हुई। आज की बैठक में बाकी बचे प्रस्तावों को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच हंगामें की स्थिति बनी रही। बैठक में निगम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved