img-fluid

MP सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह में 8 कलेक्टर हुए सम्मानित, CM बोले- एमपी को देश का नंबर-1 राज्य बनााएंगे

August 20, 2025

भोपाल। भोपाल (Bhopal) में कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (Kushabhau Thackeray International Convention Centre) में बुधवार को आयोजित ‘सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह’ में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने नीति आयोग के आकांक्षी जिला और प्रखंड कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों और विकासखंडों के अधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को देश का नंबर-1 राज्य बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने नीति आयोग से कोदो-कुटकी फसलों के दस्तावेजीकरण की अपील की और कहा कि सरकार का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, जैसा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का दर्शन है।

मुख्यमंत्री ने समारोह में बड़वानी, दमोह, धार, खंडवा, निवाड़ी, टीकमगढ़, और विदिशा जैसे जिलों के कलेक्टरों और तत्कालीन कलेक्टरों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया। दमोह के तेंदूखेड़ा और बड़वानी के पाटी ब्लॉक ने सभी छह संकेतकों को पूरा कर गोल्ड मेडल हासिल किया। विदिशा के बसौदा ब्लॉक ने पांच और जिले ने छह संकेतक पूरे किए। अन्य जिलों जैसे अलीराजपुर, अनूपपुर, छतरपुर, डिंडोरी, झाबुआ, खरगोन, पन्ना, राजगढ़, रतलाम, सतना और श्योपुर के कलेक्टरों को ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। प्रत्येक जिले से चार अधिकारियों और फ्रंटलाइन कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में नीति आयोग के सचिव रोहित कुमार, सदस्य रमेश चंद्र, प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप, विधायक रामेश्वर शर्मा उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार अच्छा काम करने वाले अधिकारियों के साथ खड़ी है, लेकिन कमियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और उद्योग जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। मध्यप्रदेश पीपीपी मॉडल पर जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों के साथ जोड़ने वाला पहला राज्य बनेगा। इसके अलावा, हर संभाग में एक आयुर्वेदिक कॉलेज खोला जाएगा। सीएम ने बताया कि कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए महाकौशल, चंबल और मालवा क्षेत्रों में कृषि मेले आयोजित किए गए। अक्टूबर मे मध्य भारत में एक बड़ा कृषि मेला होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है।

नीति आयोग द्वारा 1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक चलाए गए सम्पूर्णता अभियान का लक्ष्य आकांक्षी जिलों और विकासखंडों में छह प्रमुख संकेतकों (KPI) को शत-प्रतिशत हासिल करना था। इनमें गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व देखभाल, पूरक पोषण, बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, स्कूलों में बिजली और पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराना शामिल हैं। मध्यप्रदेश के 8 आकांक्षी जिलों और 42 विकासखंडों ने इस अभियान में हिस्सा लिया, जिसमें 6 जिलों और 27 विकासखंडों ने तीन या अधिक संकेतक पूरे किए।

मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कलेक्टरों से कहा कि रैंकिंग के चक्कर में गलत आंकड़े पेश न करें। उन्होंने जोर दिया कि सही डेटा से ही वास्तविकता का पता चलता है, जिसके आधार पर नीतियां बनाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि गलत आंकड़े सुंदर तस्वीर दिखा सकते हैं, लेकिन बाहरी सर्वे में वास्तविकता सामने आ जाती है। जैन ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर नए अधिकारियों की पहली पोस्टिंग आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही है, ताकि उन्हें जमीनी अनुभव मिले। समारोह के साथ आकांक्षा हाट का आयोजन हुआ, जिसमें स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद जैसे ऑर्गेनिक शहद, जूट उत्पाद और हस्तशिल्प प्रदर्शित किए गए। यह “वोकल फॉर लोकल” पहल का हिस्सा है। सीएम ने नीति आयोग से कोदो-कुटकी को फसल के रूप में मान्यता देने की मांग की, ताकि स्थानीय कृषि को बढ़ावा मिले।

इन जिलों के कलेक्टर हुए सम्मानित
बड़वानी: पाटी ब्लॉक ने सभी छह संकेतक पूरे किए। कलेक्टर गुंचा सनोवर और तत्कालीन कलेक्टर राहुल हरिदास को गोल्ड मेडल।
दमोह: तेंदूखेड़ा ब्लॉक ने छह संकेतक पूरे किए। कलेक्टर सुधीर कोचर को गोल्ड मेडल।
धार: तिरला ब्लॉक ने छह संकेतक हासिल किए। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को गोल्ड मेडल।
खंडवा: छैगांव ब्लॉक ने छह संकेतक पूरे किए। कलेक्टर ऋषभ गुप्ता और तत्कालीन कलेक्टर अनूप कुमार सिंह को गोल्ड मेडल।
निवाड़ी: पृथ्वीपुर ब्लॉक ने छह संकेतक पूरे किए। कलेक्टर लोकेश जांगिड़ और तत्कालीन कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा को गोल्ड मेडल।
टीकमगढ़: बल्देवगढ़ ब्लॉक ने छह संकेतक हासिल किए। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय और तत्कालीन कलेक्टर अवधेश वर्मा को गोल्ड मेडल।
विदिशा: बसौदा ब्लॉक ने पांच और जिले ने छह संकेतक पूरे किए। कलेक्टर अंशुल गुप्ता और तत्कालीन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह को गोल्ड और सिल्वर मेडल।

Share:

  • Russia will continue to supply oil to India, said - buy oil from us and get 5% discount

    Wed Aug 20 , 2025
    New Delhi: Russia has said that it will continue to supply oil to India and will also give a discount of about 5% on it. Russia’s Deputy Trade Representative Evgeny Griva said that this discount will depend on business talks. He said that despite political pressure, India will continue to import almost as much oil […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved