
इंदौर। बिजली (electricity) के कागज के बिल कंपनी (Bill Company) की ओर से वितरण करना बंद कर दिए गए हैं। अब ऑनलाइन बिल (Online Bill) या मैसेज मोबाइल (Message Mobile) पर भेजे जाते हैं। इस पर बिल जमा करने की लिंक भी होती है। ज्यादातर उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली बिल जमा कर रहे हैं।
इंदौर बिजली कंपनी क्षेत्र में तकरीबन 50 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता की संख्या पहुंच रही है। इंदौर जिले में घरेलू उपभोक्ता 8 लाख की संख्या के करीब पहुंच रहे हैं। बिजली कंपनी ने लंबे समय से कागज के बिजली बिल वितरण करना बंद कर दिया है। अब मोबाइल पर वाट्सऐप मैसेज के माध्यम से बिजली बिल का वितरण किया जा रहा है, जिसमें ज्यादातर उपभोक्ता ऑनलाइन लिंक के माध्यम से बिजली बिल जमा कर रहे हैं। बिजली कंपनी की ओर से बताया गया कि तकरीबन इंदौर-उज्जैन संभाग में 8 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जो एंड्राइड मोबाइल का उपयोग नहीं करते। कुछ के पास तो मोबाइल ही नहीं है। ऐसे उपभोक्ताओं के लिए डोर टू डोर योजना के अंतर्गत बिजली बिल कनेक्शन के लिए कर्मचारी हर महीने घर जा रहे हैं। कंपनी के अधिकृत अभिकर्ता बुजुर्ग एवं ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के यहां बिजली बिल की राशि प्राप्त कर उन्हें हाथोहाथ ई-रसीद प्रदान कर रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि यह योजना बहुत अच्छी है। उन्हें लाइन में नहीं लगना पड़ता, न ही बिजली वितरण केंद्र पर बिल जमा करने जाना पड़ता है।