
इंदौर। इंदौर नगर निगम द्वारा कराई गई गड्ढों की गणना में शहर की सड़कों पर 810 गड्ढे पाए गए हैं। नगर निगम द्वारा इन गड्ढों को भरने का काम शुरू किया जा रहा है। नवरात्रि पर्व के दौरान इस कार्य को तेज गति के साथ अंजाम दिया जाएगा। गत दिवस नगर निगम की ओर से अपने सभी जोनल अधिकारियों को संदेश देकर उनके जोनल कार्यालय के क्षेत्र में आने वाली सड़कों पर गड्ढे की गणना करने का कार्य सौंपा गया था। इन सभी अधिकारियों से गणना के कार्य की रिपोर्ट भी मांगी गई थी। सभी जोनल अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र में गड्ढे की गणना कर निगम के मुख्यालय में भेजी गई रिपोर्ट में सड़कों पर 810 गड्ढे बताए गए हैं। यह गड्ढे 12 मीटर अथवा उससे ज्यादा चौड़ाई वाली सड़कों पर ही गिने गए।
जोनल अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में सड़क के गड्ढों की संख्या बताने के साथ ही साथ इन गड्ढों की लंबाई-चौड़ाई का भी आकलन करके भेजा है। इसमें कहा गया है कि गड्ढा कितना खतरनाक स्थिति में है और उसकी मरम्मत कितनी आवश्यक है। नगर निगम के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि यह रिपोर्ट आने के बाद अब गड्ढे भरने का काम शुरू कर दिया गया है। नवरात्रि त्योहार के दौरान इस कार्य में तेजी आएगी। वैसे भी अनंत चतुर्दशी चल समारोह के मार्ग पर नगर निगम 39 गड्ढे भर चुका है। उन्होंने कहा कि यदि मौसम खुला हुआ रहेगा तो हम डामर का प्लांट जल्दी चालू करवा देंगे। उससे डामर की सड़कों के गड्ढे भरने के कार्य में आसानी हो जाएगी। अभी नई तकनीक वाली मशीन से सीमेंट की सड़कों के गड्ढे भरने के कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved