
नई दिल्ली: सर्दियों में बढ़ती यात्री भीड़ और IndiGo फ्लाइट कैंसिलेशन (IndiGo flight cancellation) के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों को राहत देते हुए अगले तीन दिनों में 89 विशेष ट्रेन सेवाएं शुरू करने का बड़ा ऐलान किया है. इन अतिरिक्त ट्रेनों को 100 से अधिक व्यस्त रूटों पर चलाया जाएगा. रेलवे के अनुसार, यह कदम सर्दियों की छुट्टियों, मौसम संबंधी व्यवधानों और एयर ट्रैवल पर बढ़ते दबाव के बीच सुचारु परिवहन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले आधिकारिक वेबसाइट और NTES ऐप पर ट्रेन की ताज़ा समय-सारणी और उपलब्धता की जानकारी अवश्य लें.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि विशेष ट्रेनें देश के लगभग सभी प्रमुख जॉन में चलाई जाएंगी, जहां भीड़ सामान्य दिनों की तुलना में दोगुनी तक बढ़ गई है. सेंट्रल, वेस्टर्न, ईस्टर्न, साउथ ईस्टर्न, नॉर्दर्न और साउथ सेंट्रल रेलवे समेत कई ज़ोन ने अतिरिक्त रेक और कोचों की व्यवस्था कर यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी है.
सेंट्रल रेलवे ने सबसे अधिक 14 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इनमें पुणे-बेंगलुरु, पुणे-हज़रत निज़ामुद्दीन, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मडगांव, एलटीटी-लखनऊ और नागपुर-सीएसएमटी जैसे लोकप्रिय रूट शामिल हैं. गोरखपुर-एलटीटी और बिलासपुर-एलटीटी के बीच भी विशेष सेवाएं उपलब्ध होंगी. 6 से 12 दिसंबर तक अतिरिक्त सेवाएं चलेंगी. साउथ ईस्टर्न रेलवे ने संत्रागाची-येलहंका, हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और चेर्लापल्ली-शालीमार रूट पर 6 से 9 दिसंबर के बीच ट्रेनें चलाई हैं. यह रूट आमतौर पर त्योहारों और छुट्टियों के समय ज्यादा भीड़ वाले माने जाते हैं.
साउथ सेंट्रल रेलवे ने चेर्लापल्ली-शालीमार, सिकंदराबाद-चेन्नई एग्मोर और हैदराबाद–एलटीटी के बीच तीन अतिरिक्त ट्रेनें शुरू की हैं. ईस्टर्न रेलवे ने हावड़ा-नई दिल्ली और सियालदाह-एलटीटी रूट पर विशेष सेवाएं निर्धारित की हैं, जो उत्तर भारत की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत साबित होंगी. ये ट्रेनें 6 से 9 दिसंबर के बीच निर्धारित तिथियों पर चलेंगी.
वेस्टर्न रेलवे ने मुंबई सेंट्रल-भिवानी, मुंबई सेंट्रल-शाकुरबस्ती और बांद्रा टर्मिनस-दुर्गपुरा जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों को शामिल किया है. इन रूटों पर यात्रियों की भीड़ पिछले सप्ताह से लगातार बढ़ रही थी. गोरखपुर से आनंद विहार और एलटीटी के लिए 7 से 9 दिसंबर तक विशेष ट्रेनें उपलब्ध होंगी. बिहार में पटना-आनंद विहार और दरभंगा–आनंद विहार के बीच सेवाएं संचालित होंगी.नॉर्दर्न रेलवे ने नई दिल्ली-उधमपुर वंदे भारत, नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल और हज़रत निज़ामुद्दीन-थिरुवनंतपुरम जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों को शामिल किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved