img-fluid

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 2.51 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

June 27, 2022

-बीते हफ्ते आरआईएल का मार्केट कैप घटकर 16,91,785.45 करोड़ रुपये पर पहुंचा

नई दिल्ली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ( Bombay Stock Exchange (BSE)) सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 (top 10) में से 9 कंपनियों (9 companies) का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते हफ्ते 2.51 लाख कारोड़ रुपये (2.51 lakh crore rupees) बढ़ा। इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) सबसे ज्यादा फायदे में रही, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को घाटा हुआ। इस दौरान 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 1,367 अंक यानी 2.66 फीसदी का उछाल आया।


सबसे फायदे में रहने वाली टीसीएस का मार्केट कैप 74,534.87 करोड़ रुपये उछलकर 12,04,907.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 44,888.95 करोड़ रुपये बढ़कर 5,41,240.10 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 35,427.18 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 7,51,800.31 करोड़ रुपये, जबकि एचडीएफसी का मार्केट कैप 24,747.87 करोड़ रुपये बढ़कर 3,97,190.50 करोड़ रुपये हो गया।

इसी तरह इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 22,888.49 करोड़ रुपये बढ़कर 6,06,734.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 17,813.78 करोड़ रुपये बढ़कर 4,96,354.36 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 15,185.45 करोड़ रुपये बढ़कर 3,68,789.63 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई का मार्केट कैप 11,914.36 करोड़ रुपये बढ़कर 4,05,489.73 करोड़ रुपये हो गया।

समीक्षाधीन अवधि में भारतीय जीवन निगम (एलआईसी) का बाजार पूंजीकरण 4,427.5 करोड़ रुपये बढ़कर 4,18,525.10 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, इस दौरान आरआईएल का मार्केट कैप 59,901.07 करोड़ रुपये घटकर 16,91,785.45 करोड़ रुपये पर आ गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मप्र में मिले कोरोना के 47 नये मामले, 66 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

    Mon Jun 27 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 47 नये मामले (47 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 66 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 44 हजार 007 हो गई है। हालांकि, राहत की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved