img-fluid

इस साल बिकेंगे 90 लाख AC, गर्मी की वजह से बढ़ी मांग, दो-चार फीसदी बढ़ेंगी कीमतें

May 04, 2022


नई दिल्ली। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लांसेस मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीईएएमए) का अनुमान है कि इस पूरे साल में देश में 90 लाख एसी (एयर कंडीशनर) की बिक्री होगी। अप्रैल महीने में करीबन 17.5 लाख एसी की बिक्री हुई है। यह किसी एक महीने में अब तक का रिकॉर्ड है।

हालांकि कुछ उत्पादों की उपलब्धता न होने से अगले कुछ महीने में मांग को पूरा करने में दिक्कत हो सकती है। खासकर 5 स्टार वाले एसी की ज्यादा मांग होती है और इसी की आपूर्ति में समस्या हो सकती है। क्योंकि इस समय इसके कंट्रोलर्स और कंप्रेसर्स की कमी है।

अप्रैल, 2021 में 8 लाख बिकी थी एसी
सीईएएमए के मुताबिक, आवासीय एसी की बिक्री अप्रैल 2021 में 8 लाख की हुई थी, जबकि अप्रैल 2019 में 12 लाख के आस-पास की बिक्री हुई थी। 2019 की तुलना में इस साल 30-35 फीसदी और 2021 की तुलना में करीबन दोगुना की वृद्धि दिखी है।


जल्दी गर्मी से बढ़ी एसी की मांग
सीईएएमए के मुताबिक, इस बार जल्दी गर्मी आ जाने से मांग में तेजी आई है, जिससे यह कोरोना के पहले के स्तर से भी ज्यादा बिके हैं। ऐसा अनुमान है कि मई और जून में भी एसी की अच्छी मांग रहेगी। सीईएमए ने कहा कि कंप्रेसर और कंट्रोलर्स मूलरूप से चीन से आते हैं और इसकी कमी पहले से ही है। इसलिए आपूर्ति में समस्या आ सकती है।

18-20 महीने में बढ़ी कीमतें
पिछले 18-20 महीने में एसी की कीमतें भी 15 फीसदी तक बढ़ी हैं। क्योंकि कच्ची सामग्रियों की कीमतें, कच्चे तेल के भाव और वैश्विक स्तर पर किराये के बढ़ने से इसका असर एसी के बनाने पर दिखा है। आने वाले महीने में भी एसी बनाने वाली कंपनियां 2 से 4 फीसदी तक कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही हैं।

Share:

  • विश्‍व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में फिसलकर 150वें स्थान पर आया भारत

    Wed May 4 , 2022
    नई दिल्ली । विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक (world press freedom index) में भारत (India) पिछले साल के 142वें स्थान से फिसलकर 150वें स्थान पर आ गया है. एक वैश्विक मीडिया निगरानीकर्ता द्वारा मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ (आरएसएफ) द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि नेपाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved