
इंदौर। जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए कोरोना बुलेटिन में आज सुदामा नगर,स्कीम नंबर 71, पलसीकर कॉलोनी, सुखलिया, वीणा नगर,स्कीम नंबर 94 एवं एमजी रोड सहित अन्य कालोनियों में 90 मरीज आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा सुदामा नगर में 10 मरीज हैं। दूसरे नंबर पर स्कीम नंबर 71 और पलसीकर कॉलोनी हैं, जहां 8-8 मरीज हैं। सुखलिया व वीणा नगर में 7-7 मरीज आए हैं। स्कीम नंबर 94 में 6 तथा एमजी रोड में 5 संक्रमित मिले हैं। इसी प्रकार कंचनबाग, साउथ तुकोगंज, अंजनी नगर, गुमाश्ता नगर, खातीवाला टैंक, छोटी ग्वालटोली, मानिकबाग रोड, स्कीम नंबर 78, राऊ, शिवधाम कॉलोनी, लिंबोदी, रामचंद्र नगर, विनय नगर, सांईकृपा कॉलोनी, खजराना, मल्हारगंज, मूसाखेड़ी सहित अन्य इलाकों में भी संक्रमित मरीज आए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved