img-fluid

बारामूला आतंकी हमले में मप्र के शहीद मनीष कारपेंटर को सीएम शिवराज समेत भाजपा नेताओं ने किया नमन

August 24, 2020
भोपाल। कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में मप्र के राजगढ़ जिले के खुजनेर निवासी सैनिक मनीष कारपेंटर शहीद हो गए हैं। जम्मू कश्मीर के बारामूला स्थित सलोसा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मनीष कारपेंटर 2016 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके शहादत पर मप्र सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर वीर सपूत की शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘राजगढ़ के खुजनेर की माटी के लाल, वीर सपूत मनीष कारपेंटर जी कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गये। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। मध्यप्रदेश को अपने वीर सपूत पर गर्व है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने ट्वीट में कहा ‘खुजनेर, राजगढ़ के वीर सपूत मनीष कारपेंटर जी कल कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हो गए। उनकी शहादत के लिए मध्यप्रदेश के साथ साथ पूरा देश उनका ऋणी रहेगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं परिजनों को इस दु:ख को सहने की शक्ति दे।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शहीद जवान को नमन करते हुए कहा ‘शहादत पर कोटिश: नमन। माँ भारती के वीर सपूत और मप्र खुजनेर (राजगढ़) की माटी के लाल श्री मनीष कारपेंटर जी कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हो गये। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं परिजनों को इस दु:ख को सहने की शक्ति दे।

Share:

  • खुल गया तारापीठ मंदिर, सैनेटाइजेशन के बाद होगा प्रवेश

    Mon Aug 24 , 2020
    कोलकाता। कोरोना महामारी की वजह से लगातार बंद रहने के बाद आखिरकार बीरभूम जिले के सुप्रसिद्ध तारापीठ मंदिर को जनता के लिए खोल दिया गया है। तारापीठ मंदिर समिति के अध्यक्ष तारामय मुखर्जी ने कहा कि तारापीठ मंदिर लगभग चार महीने से बंद था। परिणामस्वरूप, कई लोग अपनी आजीविका खो चुके थे। क्षेत्र के छोटे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved