img-fluid

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बढ़त के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी

August 28, 2020

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 100 अंक ऊपर और निफ्टी करीब 20 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती सत्र में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 139.67 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ 39,253.14 पर, और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) क्या 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.50 अंक यानी 0.20 प्रतिशत मजबूत होकर 11582.80 पर कारोबार कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जीएमआर ने कहा कि उसने अपने हवाईअड्डे के कारोबार को अलग से सूचीबद्ध करने का फैसला किया है। कंपनी के बोर्ड ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें होल्डिंग कंपनी, जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर, एयरपोर्ट में डिमर्जर और नॉन-एयरपोर्ट संस्थाओं को देखा जाएगा। जिसके बाद आज शुरुआती सत्र में ही उसके शेयरों में काफी तेजी दर्ज की गई। जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में करीब 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक में भी 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • दूसरे दिन भी महंगा हुआ पेट्रोल, जाने आपके शहर में भाव

    Fri Aug 28 , 2020
    नई दिल्‍ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है। ओएमसी ने शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 11 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। हालांकि, डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved