img-fluid

जीएसटी मुआवजा मुद्दाः राज्‍यों की वित्‍त सचिव के साथ सितंबर को बैठक करेंगे केंद्रीय वित्‍त सचिव

August 30, 2020

नई दिल्‍ली। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि केंद्रीय वित्त सचिव और व्यय सचिव के साथ राज्यों के वित्त सचिवों की बैठक 1 सितंबर, 2020 को निर्धारित की गई है। मंत्रालय ने बताया कि इस बैठक में राज्यों के सचिव जीएसटी मुआवजे पर दी गई विकल्‍पों पर अपनी बात रख सकते हैं और अपनी शंकाओं को दूर कर सकते हैं।

गौरतलब है कि जीएसटी परिषद की 41वीं बैठक में वित्‍त वर्ष 2020-21 की जीएसटी मुआवजे के लिए राज्‍यों को दो विकल्‍प दिए गए थे। राज्यों को इन विकल्‍पों के बारे में सात कार्यकारी दिनों के अंदर अपनी प्राथमिकता के बारे में केंद्र को सूचित करने का वक्‍त दिया गया था।

उल्‍लेखनीय है कि 41वीं जीएसटी परिषद की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त सचिव अजय भूषण पांडेय ने बताया था कि राज्यों को जीएसटी मुआवजे की रकम की भरपाई के लिए दो विकल्प दिए गए हैं। इनमें पहला केंद्र खुद उधार लेकर राज्यों को मुआवजा दे या राज्‍य रिजर्व बैंक से उधार लें। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के चलते चालू वित्त वर्ष में जीएसटी कलेक्शन में 2.35 लाख करोड़ रुपये की कमी रहने की आशंका है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • 165 साल बाद बन रहा अद्भुत संयोग, पितृ पक्ष के एक महीने बाद शुरू होंगे नवरात्रि

    Sun Aug 30 , 2020
    ज्योतिष : पितृ पक्ष यानि श्राद्ध (Shraddh) समाप्ति के अगले ही दिन से प्राय: नवरात्रि उत्सव शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार नवरात्रि पर्व पितृ पक्ष (Pitru Paksha) समाप्ति के एक माह बाद शुरू होगा। इस बार श्राद्ध पक्ष समाप्त होते ही अधिकमास लग जाएगा। ऐसे में नवरात्रि (Navratri) व पितृ पक्ष के बीच एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved