img-fluid

नेसल स्प्रे होगा कोरोना को मिटाने का बड़ा हथियार

September 01, 2020

बर्मिंघम की अल्बामा यूनिवर्सिटी की इम्यूनोलॉजिस्ट और वैक्सीन डेवलपर फ्रांसिस कहती हैं कि क्लीनिकल ट्रायल में ज्यादातर वैक्सीन इंजेक्शन के जरिए दिए जा रहे हैं। वैक्सीन को हाथ के ऊपरी हिस्से की तरफ लगाया जा रहा है। ज़्यादातर इंजेक्शन मांसपेशियों में अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिलता है। हालांकि कुछ वैज्ञानिक नसल स्प्रे यानी नाक के जरिए वैक्सीन को शरीर में पहुंचाना ज्यादा बेहतर विकल्प मान रहे है।

फ्रांसिसी एक वैक्सीन निर्माता कंपनी ‘अल्टइम्यून’ के साथ काम करती हैं। उनका कहना है कि मांसपेशियों में इंजेक्शन का ‘सिस्टमैटिक रिस्पॉन्स’ तो मिलता है, लेकिन ‘लोकल रिस्पॉन्स’ नहीं मिल पाता है। इस तरह के इंफेक्शन इम्यूनिटी को घेरने से पहले काफी देर तक नाक और गले में रहते हैं।

मांसपेशियों में इंजेक्शन के जरिए दी जाने वाली वैक्सीन रोगी को एक बड़े खतरे से तो बचा सकती है, लेकिन गले और नाक में दवा ना जाने की वजह से इंफेक्शन फैलने का खतरा तब भी बना रहेगा। नाक में सीधे वैक्सीन जाने से एक अलग तरह की इम्यूनिटी बढ़ती है, जो नाक और गले के बीच पाई जाने वाली एक लाइन की कोशिका में होता है।
फ्रांसिसी ने बताया कि ‘इंट्रानसल रूट’ के जरिए दी जाने वाली वैक्सीन भी सिस्टमैटिक इम्यूनिटी पर असर दिखाती है। सिस्टमैटिक इम्यूनिटी गंभीर रोगों से शरीर को बचाने का काम करती है। जबकि लोकल इम्यूनिटी नाक और गले के इंफेक्शन को खत्म करती है, जिससे छींकने या खांसने पर ड्रॉपलेट्स के जरिए बाहर इंफेक्शन फैलता है।

Share:

  • PHOTO GALLERY : बारिश के बाद ऐसी हो गयी इंदौर में रोड

    Tue Sep 1 , 2020
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved