img-fluid

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 36,91,167 पहुंचा

September 01, 2020


नयी दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच लगातार पांच दिन तक 75 हजार से अधिक नये मामले सामने आने के बाद पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या में अपेक्षाकृत कमी आयी और यह 70 हजार से नीचे आ गयी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 69,921 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 36,91,167 हो गया।

इससे पहले 25 अगस्त को 67,151 मामले सामने आये थे तथा 26 से 30 अगस्त तक संक्रमितों की दैनिक संख्या 75 हजार से अधिक क्रमश: 75760, 77266, 76472, 78761 और 78512 रही। पिछले 24 घंटों के दौरान 65,081 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 28,39,883 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 4,021 बढ़कर 7,85,996 हो गये हैं।

देश के 819 और संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 65,288 हो गयी। देश में सक्रिय मामले 21.29 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 76.94 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.77 प्रतिशत है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 510 बढ़कर 1,94,399 हो गयी तथा 184 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,583 हो गया। इस दौरान 11,158 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,73,559 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

दक्षिणी राज्यों में आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1,147 बढ़ने से सक्रिय मामले 1,00,276 हो गये। राज्य में अब तक 3969 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुल 3,30,526 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 856 की कमी हुई है और यहां अब 87,254 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5,702 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,49,467 लोग स्वस्थ हुए हैं।

Share:

  • फीस भरने के लिए दबाव बनाने पर छात्र ने फांसी लगाई

    Tue Sep 1 , 2020
    इन्दौर। इधर पालक संगठनों द्वारा फीस माफी के लिए आंदोलन किया जा रहा है वहीं इंदौर शहर में एक छात्र ने स्कूल द्वारा फीस भरने के लिए लगातार दबाव बनाए जाने के बाद अपने घर में ही फांसी लगा ली। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि महालक्ष्मी नगर में रहने वाले 15 वर्षीय हरेन्द्र पिता रणवीरसिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved