img-fluid

कांग्रेस फैला रही भ्रम, भाजपा सरकार बिजली बिलों में दे रही है राहत: राम बंसल

September 04, 2020

संत नगर। उपनगर में कांग्रेस व भाजपा नेता बिजली बिलों को लेकर अपना राजनीतिक स्टंट बनाए हुए हैं । एक तरफ कांग्रेस जगह-जगह कैंप लगाकर जनता से बढ़ते बिजली बिल की जानकारी एकत्रित कर रही है। वहीं भाजपा नेता गली, मोहल्लों में जाकर लोगों को शिवराज सरकार द्वारा बिजली बिलों में दी गई राहत की जानकारी दे रहे हैं। भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राहुल नगर, माझी नगर तथा अन्य बस्तियों में जाकर बिजली उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री शिवराज सरकार द्वारा बिजली बिलों में दी जा रही राहत के बारें में जानकारी दी।

इस अवसर पर राम बंसल ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस कमलनाथ सरकार ने शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही कई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया और बिजली बिलों में कोई राहत नहीं दी थी लेकिन जब भाजपा की सरकार प्रदेश में बनी तो संबल जैसी योजनाओं को फिर से चालू किया गया। बिजली बिल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहत दी, 31 अगस्त तक एक किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को बिलों में राहत दी गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों द्वारा जनता को फार्म भरवाकर गुमराह किया जा रहा है। गरीब जनता में भ्रम की स्थिति बना रहे हैं हम जनता की बीच जाकर उन्हें बिजली बिल में मिल रही राहत की जानकारी दे रहे हैं।

Share:

  • ताइवान ने एक चीनी सुखोई 35 फाइटर जेट को मार ग‍िराया

    Fri Sep 4 , 2020
    ताइपे। यह बात तो जग जाहिर है कि चिन के कई देशो से विवाद चल रहे है, उनमे से एक है ताइवान। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ताइवान ने अपने एयर स्‍पेस में घुस आए चीनी सुखोई-35 विमान को मार ग‍िराया है। हालांकि अभी तक इसकी चीन और ताइवान ने पुष्टि नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved