कुशीनगर. योगी सरकार पुलिस में भ्रष्टाचार खत्म करने के लाख दावे कर ले लेकिन उनकी पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है. कुशीनगर पुलिस नेशनल हाईवे पर बिहार आने व जाने वाले ट्रकों से अवैध वसूली करती है. बॉर्डर पर पुलिस प्राइवेट व्यक्ति को रखकर वसूली कराती है. यहां बाकायदे इसका रेट फिक्स है कि हर ट्रक से कितना लेना है. यहां गाड़ियों की जांच नहीं की जाती बल्कि वसूली की जाती है. यहां माल लदे ट्रक पैसा देकर ही यूपी की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं.
बिहार से आती हैं बालू लदी गाड़ियां
बिहार से सोनपुर का पीला बालू यूपी के सीमावर्ती जनपदों में आता है. पुलिस इन गाड़ियों से खुलेआम वसूली करती है. कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाना का बहादुरपुर चौकी बिहार बार्डर पर स्थित है. इस चौकी की स्थापना तो बार्डर और हाइवे पर होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने के लिए किया गया था लेकिन अब यह पुलिस चौकी अवैध वसूली का अड्डा बन गई है.
सूत्र बताते हैं कि इस चौकी और थाने पर ऊंची पहुंच वालों की ही पोस्टिंग होती है. बकायदा इसकी बोली लगाई जाती है. जब इस मामले में पुलिस का पक्ष लेने का प्रयास किया तो पुलिस अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया. ऐसा नहीं है कि उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है. बिना उनकी सहमति के पत्ता तक नहीं हिलेगा.
ट्रक ड्राइवर कहते हैं कि शिकायत किससे कहे..
ट्रक ड्राइवर राम राठ कहते हैं कि रात में एक किलोमीटर की लाइन लग जाती है. प्राइवेट बन्दा रहता है. शिकायत किसको करेंगे, कोई सुनवाई नहीं करता है. 100 से लेकर 150 तक की वूसली प्रति दिन होती है. ट्रक ड्राइवर सुरेंद्र कहते हैं कि जितने बार आएंगे, 100 से 200 की वसूली होती है. ड्राइवर राहुल कहते हैं कि चौकी पर वसूली जारी रहती है. 1000 से 500 तक मागंते हैं. एक बार मैं आया तो मेरा मोबाइल छीन लिए और गाड़ी का पेपर छीन लिए बाद में पैसा देकर हम गए यहां से.
शिकायत के नाम पर कहते हैं कि शिकायत किससे करें जब सब लोग पैसा देकर जाते हैं तो हमको भी देना ही है. ड्राइवर सतीश कहते हैं कि बालू लदी गाड़ियों से वसूली होती है. 500 से 600 रुपये प्रति ट्रक प्रति दिन वसूली होती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved