img-fluid

काले हिरण का मांस पकाते तीन गिरफ्तार 

September 08, 2020
सिवनी । जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र सिवनी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पीपरडाही (कोहका) में मंगलवार सुबह वन अमले ने दबिश देकर काले हिरण का मांस पकाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
वन परिक्षेत्र सिवनी के अंतर्गत आने वाली बीट सकरदा के डिप्टी रेंजर आरएन बघेल ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे मुखबिर से सूचना मिलने पर प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी हरवेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में ग्राम पीपरडाही में दबिश दी गई, जहां शिवराम (60) पुत्र मूरत गौड निवासी ग्राम पीपरडाही, रामप्रसाद (50) पुत्र ढुकलू निवासी कोहका, दिमागचंद (40) पुत्र नेवरसिंह निवासी कोहका के कब्जे से एक बर्तन में काले हिरण का एक किलो कच्चा मांस पकाने के लिए रखा था और अन्य अवयव उनके बताये गई जगह से बरामद करते हुए मांस को काटने लिए उपयोग में लायी गई सामग्री कुल्हाडी व हंसिया को जब्त किया गया है।
तीनों आरोपितों के विरूद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9,39, 40 ए, 50,51,52 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। इस कार्यवाही के दौरान आर.एन.बघेल डिप्टी रेंजर सकरदा बीट, डी.एल.कुडापे डिप्टीरेंजर, राजेन्द्र कुमार बोपचे वनरक्षक, अजय कुमरे वनरक्षक, प्रफुल्ल सोलंकी वनरक्षक, दीपक उइके का सहयोग रहा है।

Share:

  • पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला पति आज जाएगा जेल

    Tue Sep 8 , 2020
    भोपाल। बैरसिया इलाके में सोमवार की सुबह एक महिला की उसके पति द्वारा कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजेगी। टीआई कैलाश नारायण भारद्वाज के अनुसार आरोपी से सभी जरूरी पूछताछ की जा चुकी है। उसके कब्जे से हत्या में इस्तमाल कुल्हाड़ी को बरामद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved