img-fluid

इसराईल में PM नेतन्याहू के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन

September 13, 2020

यरुशलमः इसराईल के हजारों लोगों ने यरुशलम स्थित प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास के बाहर शनिवार को प्रदर्शन किए और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की। कोरोना वायरस महामारी से ठीक से नहीं निपट पाने के कारण भी लोगों में नेतन्याहू के प्रति नाराजगी है।

इसराईल में हर दिन कोरोना वायरस के रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं और आशंका है कि यहूदी नववर्ष से पहले इस हफ्ते यहां राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया जा सकता है। प्रदर्शनकारी पूरी गर्मियों में हर शनिवार को नेतन्याहू के आवास के बाहर प्रदर्शन करते आए हैं।

ये प्रदर्शन नेतन्याहू के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले के विरोध में शुरू हुए थे, इसी के साथ कोरोना वायरस महामारी के कारण बने स्वास्थ्य संकट और उसके आर्थिक परिणामों को लेकर भी विरोध शुरू हो गए। पिछले शनिवार को पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था। नेतन्याहू ने प्रदर्शनकारियों को खास तवज्जो नहीं देते हुए उन्हें ”वामपंथी’ और ”अराजकतावादी” बताया है।

Share:

  • समेत कई विदेशी बाजारों में भी हर्षिल के सेब की धमक

    Sun Sep 13 , 2020
    उत्तरकाशी । उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के हर्षिल का सेब भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है। अपनी गुणवत्ता की वजह से इसने अब अन्य विदेशी बाजारों के साथ ही अमेरिकी बाजार में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। पिछले चार दशक में इस इलाके में सेब की काश्त करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved