img-fluid

आयुष्मान खुराना मना रहे आज अपना जन्‍मदिन, क्या आप जानते है पहले उनका नाम क्या था?

September 14, 2020

चण्दीगढ़। अभिनेता आयुष्मान खुराना आज यानि सोमवार को अपना जन्‍मदिन मना रहे हैं। वैसे तो आयुष्मान को किसी परिचय की जरूरत नहीं, फिर भी हम बताते हैं कि आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। इनके पिता का नाम पी. खुराना और माता का नाम पूनम खुराना है। इनका नाम पहले निशांत खुराना था जिसे बदलकर अब आयुष्मान खुराना किया गया था।

आज के समय में आयुष्मान खुराना बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे वर्सेटाइल एक्टर माने जाते हैं। इस मौके पर उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें आयुष्मान के चेहरे पर केक लगा है और वह साथ में खड़ी हैं। फोटो शेयर करते हुए ताहिरा लिखती हैं, ‘मेरे पास केक है जिसे मैं खा रही हूं, आयुष्मान खुराना, जन्मदिन मुबारक मेरे हमसफर।’

गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना ने अपने करियर में कई अलग-अलग किस्म के किरदार निभाए। दर्शकों का दिल जीता। विक्की डोनर से लेकर फिल्म गुलाबो-सिताबो तक का इनका सफर काफी शानदार रहा और इस समय भी आयुष्मान खुराना के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं जिसपर वह काम कर रहे हैं।
आपके बता दें कि इस समय आयुष्मान खुराना चण्दीगढ़ में अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप और दोनों बच्चों के साथ रह रहे हैं।

Share:

  • वन डे सीरिजः दूसरे मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, सीरिज 1-1 से बराबर

    Mon Sep 14 , 2020
    ऑस्ट्रेलिया के सात खिलाड़ी दहाई के आंकड़े पर भी नहीं पहुंचे नई दिल्ली। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज एक-एक से बराबर कर ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved