img-fluid

अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेलबॉटम’ अगले साल 2 अप्रैल को रिलीज

October 06, 2020

अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेलबॉटम’ काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। वहीं इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट खूबसूरत अभिनेत्री वाणी कपूर नजर आएंगी। लंबे समय से चर्चा में बनी हुई इस फिल्म का टीजर सोमवार को निर्माताओं ने जारी कर दिया है जिसे अक्षय कुमार ने भी ट्विटर पर साझा किया है। अक्षय कुमार ने लिखा-‘गो बेलबॉटम! 80 के दशक का थ्रिलिंग थ्रोबैक। प्रस्तुत करते हैं बेल बॅाटम का टीजर।’

फिल्म के इस टीजर में अक्षय के तीन अलग-अलग लुक दिखाए गए हैं, जिसमें वह काफी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। फिल्म के इस टीजर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। ‘बेलबॉटम’ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। फिल्म ‘बेलबॉटम’ देश के एक ऐसे नायक की कहानी है, जिसे भुलाया जा चुका है। फिल्म में अक्षय कुमार एक सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाते नजर आएंगे।
फिल्म में वाणी कपूर अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में होगी। फिल्म में लारा दत्ता भी होगी जो पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। फिल्म में हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में होगी। फिल्म ‘बेलबॉटम’ को रंजीत एम तिवारी निर्देशित कर रहे हैं, जबकि फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म 2 अप्रैल, 2021 को रिलीज होगी।

https://twitter.com/akshaykumar/status/1312996055005290497?s=20
अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेलबॉटम’ काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। वहीं इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट खूबसूरत अभिनेत्री वाणी कपूर नजर आएंगी। लंबे समय से चर्चा में बनी हुई इस फिल्म का टीजर सोमवार को निर्माताओं ने जारी कर दिया है जिसे अक्षय कुमार ने भी ट्विटर पर साझा किया है। अक्षय कुमार ने लिखा-‘गो बेलबॉटम! 80 के दशक का थ्रिलिंग थ्रोबैक। प्रस्तुत करते हैं बेल बॅाटम का टीजर।’
फिल्म के इस टीजर में अक्षय के तीन अलग-अलग लुक दिखाए गए हैं, जिसमें वह काफी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। फिल्म के इस टीजर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। ‘बेलबॉटम’ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। फिल्म ‘बेलबॉटम’ देश के एक ऐसे नायक की कहानी है, जिसे भुलाया जा चुका है। फिल्म में अक्षय कुमार एक सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाते नजर आएंगे।
फिल्म में वाणी कपूर अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में होगी। फिल्म में लारा दत्ता भी होगी जो पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। फिल्म में हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में होगी। फिल्म ‘बेलबॉटम’ को रंजीत एम तिवारी निर्देशित कर रहे हैं, जबकि फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे। यह  फिल्म 2 अप्रैल, 2021 को रिलीज होगी।
हिन्दुस्थान समाचार

Share:

  • अच्छी खबरः मार्च तक मिल सकते हैं दो कोरोना के टीके, क्या रहेगी कीमत

    Tue Oct 6 , 2020
    नई दिल्ली। कोविड-19 का टीका अगले साल मार्च तक उपलब्‍ध हो सकता है। भारत सरकार को उम्‍मीद है कि तब तक फेज-3 ट्रायल पूरा हो जाएगा और एक्‍सपर्ट्स से क्लियरेंस भी मिल जाएगा। देश में कुल तीन कोविड टीकों का इंसानों पर ट्रायल हो रहे हैं। सरकार को लगता है कि इनमें से दो तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved