
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 27वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान पर उतरते ही मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 150 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
रोहित से पहले वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने मुंबई के लिए 150 से अधिक मैच खेला है। पोलार्ड ने भी इसी सीजन मे यह आंकड़ा छुआ था। रोहित ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत अब खत्म हो चुकी डेक्कन चार्जस से 2008 में की थी और 2009 में उस टीम के साथ आईपीएल खिताब भी जीता था।
रोहित वर्ष 2011 में मुंबई के साथ जुड़े। 2013 में उन्होंने टीम की कप्तानी संभाली और तब से वह टीम को चार खिताब दिला चुके हैं। मुंबई ने 2013 के अलावा, 2015, 2017 और 2019 में आईपीएल ट्रॉफी जीता है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जा रहा मैच रोहित का कुल 195वां आईपीएल मैच है।
रोहित ने आईपीएल में अब तक 5,109 रन बनाए हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। इस सूची मे चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना (5,368) दूसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली (5,635) पहले स्थान पर हैं।
दिल्ली के खिलाफ मिली जीत हमारे लिए काफी मायने रखती है : रोहित शर्मा
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 27वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली पांच विकेट से जीत पर खुशी जताते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह जीत उनकी टीम के लिए काफी मायने रखती है।
बता दें कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में मुंबई 19.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच के बाद रोहित ने कहा, “ये जीत काफी मायने रखती है। हम जिस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं उससे हमें आगे के लिए आत्मविश्वास मिलेगा। टूर्नामेंट के पहले हाफ में हम जिस तरह से खेले उससे मैं काफी खुश हूं। हमारे लिए दिन काफी अच्छा रहा। हमने सब कुछ अच्छा किया।”
रोहित ने कहा, “हमने गेंदबाजी अच्छी की, बल्लेबाजी अच्छी की, हां अंत में थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन ये होता है। हमने हमेशा आखिर तक एक सेट बल्लेबाज के विकेट पर रहने की बात की है क्योंकि हम हालात को जानते हैं। हमें इस चीज पर और मेहनत करने की जरूरत है। इस सीजन लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं रहा है, लेकिन जिस तरह से हमने किया वो अच्छा है। इससे हमें आत्मविश्वास मिलता है कि हम किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।”
मुंबई इंडियंस की टीम अपने अगले मुकाबले में 16 अक्टूबर को कोलकाता नाईट राइडर्स का सामना करेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved