
नई दिल्ली । सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे अगले महीने नेपाल की यात्रा करेंगे जहां उन्हें नेपाली सेना के जनरल के मानक रैंक से सम्मानित किया जाएगा।
नेपाली सेना की ओर से कहा गया कि सेना प्रमुख की नेपाल यात्रा इस साल 3 फरवरी को ही तय हो गई थी लेकिन करोना महामारी के चलते इसे स्थगित करना पड़ा था। नेपाल और भारत के बीच संबंधों में हाल ही में कुछ क्षेत्रों को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
नेपाली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि जनरल मनोज मुकुंद नरवणे अगले महीने नवंबर को नेपाल की यात्रा करेंगे। इस यात्रा को 3 फरवरी 2020 को नेपाल सरकार ने मंजूरी दे दी थी, लेकिन दोनों देशों में लॉकडाउन के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। वक्तव्य में आगे कहा गया है कि नेपाल के राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी सेनाध्यक्ष को राजकीय कार्यक्रम में उनकी यात्रा के दौरान इस मानक रैंक को प्रदान करेंगी। दोनों देशों में मानक रैंक देने की यह परंपरा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved