img-fluid

आज से खोला जाएगा सबरीमाला मंदिर, 250 लोगों को ही मिलेगा प्रवेश

October 16, 2020

तिरुवनंतपुरम: केरल में सबरीमाला मंदिर को आज भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. मंदिर को आज मासिक पांच दिवसीय पूजा के लिए खोला जाएगा. एक समय में केवल 250 व्यक्तियों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी. वडसेरीकरा और एरुमेली को छोड़कर सबरीमाला के अन्य सभी मार्ग बंद रहेंगे. कल यानि 17 अक्टूबर की सुबह से पांच दिनों तक नियमित पूजा होगी.

राजधानी तिरुअनंतपुरम से करीब 100 किलोमीटर दूर सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा की पूजा होती है. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर में जाने वाले विभिन्न मार्गों पर सैनिटाइटर, साबुन और पानी की व्यवस्था की है. मंदिर की प्रशासनिक इकाई टीबीडी ने श्रद्धालुओं के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं.

  • दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाएगी.
  • अधिकारी केवल पंजीकृत श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति देंगे.
  • प्रति दिन केवल 250 लोगों को दर्शन की अनुमति दी जाएगी.
  • श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना होगा.
  • सभी तीर्थयात्रियों को 48 घंटे पहले की कोरोना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट साथ ले जानी होगी.
  • बिना रिपोर्ट के पहुंचने वाले लोगों को नीलकमल में अपना कोविड टेस्ट कराना होगा और रिपोर्ट का इंतजार करना होगा. सिर्फ नेगेटिव रिपोर्ट वाले श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा.
  • श्रद्धालुओं को पंपा, नीलकमल, और सनिधानम में शौचालय और बाथरूम की सुविधा मिलेगी.
  • सबरीमाला में भक्तों के लिए कोई आवास प्रदान नहीं किया जाएगा.

Share:

  • भारत में 24 घंटे में 63 हजार नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस घटे

    Fri Oct 16 , 2020
    नई दिल्ली: भारत में भले ही कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन असल में संक्रमण का असर कम होता भी दिख रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में 63,371 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 70,338 मरीज ठीक भी हो गए. हालांकि 895 मरीजों की जान भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved