भोपाल। राजधानी भोपाल के गांधी नगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह राजा भोज एयरपोर्ट के पास बने ओवर ब्रिज पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और पूरी कार धू-धू कर जलने लगी। आग लगने के बाद उसमें सवार लोगों ने कार सडक़ पर खड़ी कर दी और उतरकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved