पेरिस। स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल 1,000 ओपन एकल जीत हासिल करने वाले विश्व के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि मौजूदा पेरिस मास्टर्स में फेलिसियानो लोपेज पर 4-6, 7-6 (5), 6-4 से जीत दर्ज कर हासिल की।

इस जीत के साथ ही, वह जिमी कोनर्स (1,274), रोजर फेडरर (1,242) और इवान लेंडल (1,068) के साथ 1000-जीत वाले क्लब में शामिल हो गए हैं।
यह विशेष उपलब्धि हसिल करने के बाद 34-वर्षीय नडाल ने कहा कि इस मुकाम पर पहुंचने का मतलब है कि अब मैं बूढ़ा हो चला हूँ।
पेरिस मास्टर्स की आधिकारिक वेबसाइट ने नडाल के हवाले से कहा,”इस रिकॉर्ड का मतलब है कि मैं बूढ़ा हो गया हूं। इसका मतलब है कि मैंने इतने लंबे समय तक अच्छा खेला है, क्योंकि उस नंबर को हासिल करना ही अपने आप में शानदार है। बस उन सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने यहां तक पहुंचने में मेरी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहायता की है।”
उन्होंने आगे कहा,”मेरे लिए यह एक विशेष क्षण रहा है। मुझे पता है कि 1000 जीत एक बहुत ही विशेष संख्या है। मैं एटीपी, फ्रेंच फेडरेशन,पर्यवेक्षक और बॉल ब्वॉय के साथ इस उपलब्धि का जश्न मनाऊंगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved