
संत नगर। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल प्रतिवर्ष अयोध्या कारसेवा में बलिदान हुए राम,शरद कोठारी बंधुओं की याद में 2 नवंबर को हुतात्मा दिवस मनाता है। इसी उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर प्रत्येक जिले में लगाता है। बजरंग दल भोपाल ने भी 6 नवंबर को सुंदर वन नर्सरी लालघाटी एवं शनिवार को छोला दशहरा मैदान व्यामशाला में रक्तदान शिविर लगाया। उक्त जानकारी विभाग मंत्री राजेश साहू ने देते हुए बताया कि सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ समाजसेवी एवं सुरक्षाकर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इस अवसर पर विशेष रूप से तिलक सिंह गुर्जर, जिला मंत्री चंद्र प्रकाश सबनानी, जिला सह संयोजक रघु राय, कुमार गुड्डू राठौर सुरक्षा प्रमुख एवं संत नगर जिले के सभी कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved