
इंदौर। किशनगंज पुलिस ने एक खेत में छापा मारकर बिना परमिशन पटाखे बनाने वाले शख्स को पकड़ा और पटाखे जब्त किए। बताया जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए उसने यह खेत किराए से ले रखा था।
किशनगंज टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि आंबाचंदन गांव के पास पटाखे बनाने की सूचना पर दबिश दी तो यहां बकरी के बाड़े में एक व्यक्ति अवैध रूप से पटाखे बनाते पकड़ाया। उसके पास से पटाखे और बारूद बरामद किया गया है। पकड़ाए आरोपी का नाम मो. शाकिर शेख निवासी कमल नगर राऊ है। उसने यह खेत किराए पर लिया था। वह कई दिनों से पटाखे बनाने का काम कर रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह आसपास की दुकानों में पटाखे सप्लाय करता था। अनुमान है कि वह कई महीनों से यह काम कर रहा है और लाखों रुपए के पटाखे दुकानों पर सप्लाय कर चुका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने पटाखे बनाने के लिए बारूद कहां से खरीदा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved