img-fluid

ऑस्ट्रेलिया दौरा, भारतीय खिलाड़ी बहा रहे पसीना

November 15, 2020


सिडनी। ऑस्‍ट्रेलिया में पहुंचने के 48 घंटे का एकांतवास पूरा करने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़‍ियों ने मैदान पर खूब पसीना बहाया। भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ संपूर्ण द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए गई है। यूएई में खिलाड़ी बायो-बबल में थे, लिहाजा ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचने के बाद खिलाड़‍ियों को कम से कम दो दिन एकांतवास में रहना जरूरी था। मार्च के बाद भारतीय टीम ने अपना पहला आउटडोर सेशन किया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर भारतीय खिलाड़‍ियों के अभ्‍यास करते हुए कुछ फोटोज शेयर किए हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ी सिडनी में हैं। नियमों के मुताबिक किसी बाहरी को प्रैक्टिस सेशन देखने की अनुमति नहीं है।

नियमों के मुताबिक खिलाड़‍ियों को एक सप्‍ताह या 14 दिनों तक क्‍वारंटीन में रहना है। मगर मेहमान टीम को राहत दी गई है। यही मामला ऑस्‍ट्रेलियाई और इंग्लिश खिलाड़‍ियों का था, जब वो आईपीएल खेलने के लिए दुबई पहुंचे थे। 21 में से 18 खिलाड़‍ियों को 36 घंटे एकांतवास में रहने को कहा गया था। जो भी अबुधाबी में उतरे थे- इयोन मॉर्गन, पैट कमिंस और टॉम बैंटन, उन्‍हें अतिरिक्‍त छह दिन एकांतवास में रहना पड़ा था।

भारत-ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज का कार्यक्रम
भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा। 27 नवंबर, 29 नवंबर और 2 दिसंबर को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें 4, 6 और 8 दिसंबर को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भिड़ेंगी। सीमित ओवर सीरीज खत्‍म होने के बाद दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज शुरू होगी।
भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला टेस्‍ट एडिलेड में 17 सितंबर से शुरू होगा। यह मुकाबला डे/नाइट होगा। इसके बाद 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्‍ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस टेस्‍ट में 25,000 दर्शकों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। फिर तीसरा टेस्‍ट सिडनी में 7 जनवरी जबकि चौथा टेस्‍ट 15 जनवरी से ब्रिस्‍बेन में खेला जाएगा। भारतीय कप्‍तान विराट कोहली पहला टेस्‍ट खेलने के बाद स्‍वदेश लौट जाएंगे। वह अपनी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा के साथ पहले बच्‍चे का स्‍वागत करने के लिए लौटेंगे।

Share:

  • झारखंडवासियों को प्रधानमंत्री मोदी ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी

    Sun Nov 15 , 2020
    नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को झारखंड ( Jharkhand) के स्थापना दिवस (Foundation Day) पर राज्य के सभी निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए लोगों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। झारखंड की स्थापना 15 नवंबर 2000 को हुई थी। आज झारखंड का 20 वां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved