img-fluid

ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे थे मवेशी बजरंगियों ने रोका, हंगामा

November 20, 2020

भोपाल। सूखी सेवनिया से कोकता की ओर जाने वाले हाईवे पर आज सुबह बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने मवेशियों से भरा एक ट्रक रोक लिया। ट्रक रोकते ही बजरंगियों ने हंगामा किया,जिसके बाद में ट्रक में सवार चालक और क्लीनर ट्रक को छोड़कर फरार हो गए। बंजरंगदल के जिला सह संयोजक जीवन शर्मा ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली की इंदौर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे-14 सीजी-2883 ट्रक में गाय के बछड़ों को ठूंस-ठूसकर भरा गया है। बछड़ों को अधिक संख्या में भरने के लिए ट्रक के पिछले हिस्से में दो फ्लोर में पार्टीशन किया गया था। जिसके बाद में बजरंगदल कार्यकर्ताओं को संदेह हुआ की गौवंश को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। तजदीक के लिए ट्रक को रोका गया, तब उसमें सवार चालक और क्लीनर ट्रक छोड़कर फरार हो गए। ट्रक को पीछे से पूरी तरह से कवर्ड रखा गया था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है।

Share:

  • अयोध्या: पत्नी के प्रेमी ने पति को चाकू से गोदा

    Fri Nov 20 , 2020
    पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया भोपाल। अयोध्या नगर इलाके में पत्नी के प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति को चाकू से गोद डाला डाल। आरोपियों ने शराब पीने का झांसा देकर उसे बुलाया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved