
मुम्बई। कैब सेवा कंपनी मेरू मोबिलिटी टेक प्राइवेट लिमिटेड ने रॉयल्टी और रिवॉर्ड्स कार्यक्रम इंटरमाइल्स के साथ भागीदारी की है।
मेरू मोबिलिटी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक नीरज गुप्ता ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि इंटरमाइल्स के साथ गठजोड़ का मतलब है कि कार्यक्रम के सदस्य यात्रा के लिए अब एक ही स्थान पर उड़ानों के टिकट, होटल और सड़क परिवहन की बुकिंग कर सकेंगे।
गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच सुरक्षित और अंतिम गंतव्य तक परिवहन समाधान काफी महत्वपूर्ण हो गया है। ‘हमारे दो ब्रांड की विश्वसनीयता की वजह से कार्यक्रम के सदस्यों में भरोसा कायम होगा। इससे मेरू की पहुंच का भी विस्तार होगा।’ (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved