
संतनगर। सेवा के कार्य करने से मन को बहुत शान्ति मिलती है उक्त बात समाजसेवी आसूदो लच्छवानी ने सोमवार को सिविल अस्पताल के कर्मचारियों को कम्बल वितरित करते समय कही। स्व. दादी कौशल्या लखानी की स्मृति में माता सरस्वती देवी बाबानी के सहयोग से कर्मचारियों को आज कम्बल वितरित किये गए। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव माधु चांदवानी, भाजपा नेता महेश खटवानी, मण्डल महामंत्री सूरज यादव, कमलेश रायचंदानी विकास गिदवानी, नरेश वासवानी,चुन्नू अतुलकर, मोहनलाल वासवानी, बलराम तुलसियानी उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved