img-fluid

WhatsApp पर अनजान नंबर से आए OTP तो न दे जानकारी, हैक हो सकता है अकाउंट

November 27, 2020


नई दिल्ली। ठगी करने के नए-नए तरीके लगातार सामने आ रहे है। पहले बैंक अधिकारी बनकर फोन लगाते थे, तो कभी आरबीआई अधिकारी बनकर। हाल ही में फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे वसुले जा रहे थे। अब WhatsApp हैकिंग OTP के जरिए कर रहे है।
वॉट्सऐप पर किसी अनजान नंबर से आपके पास मैसेज आता है और दावा किया जाता है कि वो किसी तरह के इमरजेंसी में है। इमरजेंसी और पैनिक करके हैकर यूज़र से एक OTP की माँग करता है और ये कहता है कि गलती से OTP उनके नंबर पर चली गई है। जैसे ही OTP आप सेंड करते हैं, हैकर्स इसका फ़ायदा उठा कर वॉट्सऐप अकाउंट का ऐक्सेस लेते हैं।
ऐसी स्थिति में आपका वाट्सऐप Account भी लॉक हो जाता है और आपके अकाउंट का ग़लत इस्तेमाल किया जा सकता है। ज़ाहिर है अगर आपका वॉट्सऐप अकाउंट ऐक्सेस कर ले तो इसके नुक़सान काफ़ी हैं।
– इस तरह करें अपने वाट्सऐप अकाउंट को सिक्योर
इससे बचने के लिए ज़रूरी है कि आप किसी तरह का OTP किसी को न दें। इतना ही नहीं आप अपना वॉट्सऐप Account को टु स्टेप वेरिफ़िकेशन से सिक्योर कर सकते हैं। इसे एनेबल करना बेहद ज़रूरी है।
वाट्सऐप में टु स्टेप वेरिपिकेशन एनेबल करने के लिए वॉट्सऐप ओपन करके तीन डॉट (हैंबर्गर) आइकॉन पर टैप करें.। सेटिंग्स में जाएं और यहाँ अकाउंट पर टैप करें।
Account सेक्शन में Two-Step Verification का ऑप्शन दिखेगा। यहां आप छह डिजिट का कोड सेट कर सकते हैं। एनेबल करने के बाद इसका बैकअप ले सकते हैं, ताकि भूलने पर आप इसे रिकवर कर सकते हैं।
टु स्टेप वेरिपिकेशन एनेबल करने के बाद कोई हैकर सिर्फ OTP के जरिए आपका अकाउंट ऐक्सेस नहीं ले सकता है। उसे टू स्टेप वेरिफिकेशन कोड भी चाहिए होगा जो सिर्फ आपके पास है।

Share:

  • बढ़त के साथ खुलने के बाद शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्‍स और निफ्टी में गिरावट

    Fri Nov 27 , 2020
    नई दिल्‍ली। सप्‍ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार के बढ़त के साथ खुले हैं। हालांकि, थोड़ी देर बाद दोनों ही सूचकांक में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 50.07 अंक या 0.11 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 44,209.67 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved