img-fluid

उत्तरकाशी: गंगोत्री नेशनल पार्क में दुर्लभ स्नो लेपर्ड की गिनती शुरू

December 02, 2020

उत्तरकाशी । उच्च हिमालयी क्षेत्रों का राजा कहे जाने वाले दुर्लभ वन्य जीव हिम तेंदुए (स्नो लेपर्ड) की प्रथम चरण की गिनती शुरू कर दी गई है। राज्य के गंगोत्री नेशनल पार्क सहित पिथौरागढ़ और चमोली में स्थित पार्कों में यह गिनती की जा रही है। इसके लिए वन विभाग की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं जिन्होंने पार्क के नेलांग सहित गंगोत्री ग्लेशियर क्षेत्रों में स्नो लेपर्ड के पैरों के निशान लिये जा रहे हैं।

उत्तराखंड में स्नो लेपर्ड उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री नेशनल पार्क सहित पिथौरागढ़ के नंदा देवी सहित चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्नो लेपर्ड देखने को मिले हैं। इस वर्ष उत्तरकाशी के गोविंद वन्य जीव विहार में भी स्नो लेपर्ड के कील और पग मार्क देखने को मिले थे। इस समय प्रदेश में 86 स्नो लेपर्ड की संख्या होने का अनुमान है। हालांकि वाइल्ड लाइफ सहित विभिन्न पार्कों में कैमरे ट्रैप किये जाते हैं लेकिन अभी भी स्नो लेपर्ड की पूर्ण संख्या नहीं मिल पाई है।

गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप सिंह पंवार के मुताबिक गंगोत्री नेशनल पार्क में पहले चरण में स्नो लेपर्ड की गिनती की गई है। रेकी में स्नो लेपर्ड के पग मार्क और किल अच्छी संख्या में मिले हैं। साथ ही स्नो लेपर्ड के मुख्य भोजन भरड़ की संख्या भी सकारात्मक दिखी है। साथ ही भारत सरकार के निर्देशानुसार अलग-अलग टीमों ने पार्क के सभी क्षेत्रों में रेकी की है। यह अभियान अभी भी जारी है।

Share:

  • आतंक के खतरे की तुलना द्वितीय विश्वयुद्ध से कर भारत ने कहा- मिलकर करना होगा मुकाबला

    Wed Dec 2 , 2020
    नई दिल्ली । भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में आतंक के खतरे की तुलना विश्वयुद्ध से करते हुए कहा कि आतंकवाद वैश्विक रूप ले चुका है और इसे वैश्विक प्रयासों से ही हराया जा सकता है। द्वितीय विश्व युद्ध के अंत की 75वीं वर्षगांठ पर युद्ध के सभी पीड़ितों की स्मृति में विशेष बैठक में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved