सिंगर नेहा कक्कड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इंडियन आइडल सीजन 2 से बतौर कंटेस्टेंट अपने करियर की शुरुआत करने वाली नेहा आज बॉलीवुड में जानी-मानी प्लेबैक सिंगर हैं। उनका यहां तक का सफर इतना आसान नहीं था। नेहा ने कई दफा अपने पुराने दिनों को याद किया है। अब नेहा कक्कड़ ने शनिवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट अनुष्का पहुंची जो बताती हैं कि उन्हें एंजाइटी अटैक आते हैं। अनुष्का गाना गाती हैं और गाते-गाते वह नर्वस होकर रुक जाती हैं। अनुष्का की हालत देखकर नेहा कहती हैं कि यह दिक्कत उनके साथ भी ऐसा बहुत होता था।
सिंगर नेहा नेहा कहती हैं के जब मैं स्टेज पर जाती थी तब मेरा हार्ट रेट बढ़ जाता था। मैं कांपने लग जाती थी, मेरी आवाज भी कांपती थी। लगता था कि ऐसा क्यों हो रहा है। मैं कोशिश कर रही हूं इसे ठीक करूं।’
विदित हो कि इससे पहले इसी शो के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेहा से पूछा गया कि शादी के बाद काम करने का कैसा एक्सपीरियंस है? इस पर नेहा ने कहा, ‘मेरी लाइफ पहले भी बहुत सुंदर थी, लेकिन अब शादी के बाद और खूबसूरत हो गई है।’ नेहा ने कहा कि जब आपका पार्टनर अच्छा इंसान हो, सपोर्टिव और समझदार हो तो आपकी लाइफ और बेहतरीन हो जाती है।
नेहा ने आगे कहा, ‘रोहनप्रीत अच्छे पार्टनर हैं। मैं उनके साथ बहुत खुश हूं और चाहती हूं कि माता रानी और वाहेगुरु हमें हमेशा खुश रखें।’ नेहा और रोहनप्रीत दोनों सॉन्ग ‘नेहू द व्याह’ के लिए साथ आए थे। दोनों तभी पहली बार मिले थे। रोहनप्रीत सिंह ने पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा था कि उन्हें पता नहीं था कि नेहा ने जो गाना लिखा है वह रियल लाइफ में उन दोनों के लिए सच हो जाएगा।
रोहनप्रीत ने कहा था, ‘हम दोनों पहली बार नेहू द व्याह गाने के सेट पर एक-दूसरे से मिले थे। मुझे नहीं पता था कि नेहा ने गाने की लाइन्स कैसी लिखी हैं और यह भी नहीं जानता था कि ये लाइन्स हमारी रियल लाइफ में एक दिन सच हो जाएंगी। इस गाने ने अच्छे के लिए मेरी जिंदगी बदली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved