img-fluid

आईएसएल-7 : बेंगलुरु, नॉर्थईस्ट का लक्ष्य अजेय क्रम जारी रखने पर

December 08, 2020

गोवा। बेंगलुरु एफसी और नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी मंगलवार को जब फातोर्दा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एक-दूसरे का सामना करेगी, तो दोनों टीमों की कोशिश हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपने अजेयक्रम अभियान को जारी रखने की होगी।

दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीत चुकी है और इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। बेंगलुरु ने चेन्नइयन एफसी को हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की है जबकि नॉर्थईस्ट ने लगातार दो ड्रॉ खेलने के बाद अपने पिछले मैच में ईस्ट बंगाल को मात दी है। मैच में बेंगलुरु के डिफेंस और नॉर्थईस्ट के अटैकिंग के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।

बेंगलुरु ने अब तक एक भी गोल ओपन प्ले से नहीं किया है जबकि हाईलैंडर्स ने अब तक जितने भी मैच खेले हैं, सबमें गोल किया है। बेंगलुरु के कोच कार्लेस कुआड्रॉर्ट इस बात से अवगत हैं कि उनकी टीम के लिए यह एक कड़ा मुकाबला है। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें अपनी टीम की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है।

कुआड्रॉर्ट ने कहा, ‘‘ यह एक बहुत ही रणनीतिक मैच होने जा रहा है क्योंकि वे एक बहुत अच्छी तरह से संगठित टीम हैं। तीन मैचों में, हमारे पास दो क्लीन शीट हैं। मुझे लगता है कि हम डिफेंस में बहुत अधिक निरंतरता दिखा रहे हैं। हम एक संगठित टीम की तरह दिखते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बेंगलुरु के कोच के रहते मेरे समय में, हम केवल एक ही बार चेन्नइयन के खिलाफ हारे हैं। हम गोवा के खिलाफ कभी नहीं हारे हैं। मेरा मतलब है कि यह साफ है कि हम एक स्पष्ट योजना के साथ बहुत ही सुसंगत टीम हैं। हमारे खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल है। साथ ही, हम यह भी जानते हैं कि हमें कहां सुधार करना है और हम यही करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

नॉर्थईस्ट के कोच गेरार्ड नुस भी अपनी टीम की ताकत के साथ खेलने की योजना बना रहे हैं। नुस ने कहा, ‘‘ऐसी चीजें हैं जो हमारी शैली के लिए प्रमुख हैं कि हम नहीं बदलेंगे क्योंकि हम उन पर विश्वास करते हैं। यहां एक ऐसी चीजें हैं जिन्हें हमें विरोधियों के बारे में ध्यान रखना होगा। जाहिर है कि यह एक मिश्रण है।’’

नॉर्थईस्ट लीग चरण में अपने प्रतिद्वंद्वी से कभी नहीं हारी है और हालिया फॉर्म को देखते हुए नुस के लिए यह एक अच्छा मौका है कि वे रिकॉर्ड को जारी रखें। लेकिन इसके बावजूद नुस अपने प्रतिद्वंद्वी को कम करके नहीं आंक रहे हैं।

नुस ने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि बेंगलुरु दो साल पहले खिताब जीत चुकी है और पिछले सीजन में वह प्लेआॅफ तक पहुंची थी। ये चीजें बताता है कि वे कितने अच्छे हैं। वे एक बड़ी टीम है। मैं इस मैच को लेकर चिंतित हूं क्योंकि हमें इसकी तैयारियों के लिए ज्यादा समय नहीं मिला है। हम दो दिन पहले ही खेले हैं।’’ (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • तेजी से मसल्स बढ़ाना चाहते हैं तो करें ये उपाय

    Tue Dec 8 , 2020
    अगर आप अपने मसल्स बनाना (Muscle Gain) चाहते हैं तो आपको मसल्स को मजबूत करने वाली एक्सरसाइज (Excercise) करनी चाहिए। रोजाना व्यायाम करने से आप अपने मनमुताबिक मसल्स बना सकते हैं। लेकिन मसल्स बनाने के लिए सिर्फ व्यायाम करना ही काफी नहीं है, इसके साथ ही अपनी डाइट (Diet) में बदलाव करना भी जरूरी होता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved