
नई दिल्ली । डिजिटल उत्पादों की डिजाइनिंग और विनिर्माण में भारत (India) के अहम स्थान हासिल (gain important position) करने की उम्मीद जतायी जा रही है, जो आंकड़े हैं वे भारत के पक्ष में हैं, जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि यह समय भारत को महत्वपूर्ण स्थान दिलाएगा। यह कहना है इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी सचिव अजय प्रकाश साहनी का ।
टीआईई वैश्विक शिखर सम्मेलन में ‘क्लाउड की दुनिया में आगे’ विषय के सत्र को संबोधित कर वर्चुअल हो रहे इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा है कि ‘सॉफ्टवेयर एक सेवा जैसा’ (सास) की तरह आगे बढ़ाने का काम भारत से होगा और क्लाउड आधारित सेवाएं इसके लिए ईंधन का काम करेंगी। हम अपने इलेक्ट्रॉनिक्स पारितंत्र को भी पुनर्निर्मित कर रहे हैं। वर्तमान में इसे काफी अच्छी गति से समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि हम आगे बढ़ेंगे लेकिन यह सिर्फ सॉफ्टवेयर उत्पादों के क्षेत्र में नहीं होगा। बल्कि यह डिजिटल उत्पाद होंगे जो भारत में डिजाइन, विनिर्मित किए जाएंगे। यह विकास सिर्फ भारतीय बाजार की जरूरत को पूरा नहीं करेगा बल्कि हम अन्य देशों के लिए भी विनिर्माण एवं डिजाइन करेंगे। हम हर जगह अपनी सेवाएं देंगे।’’
उन्होंने कहा ‘आरोग्य सेतु’ ऐप को मात्र 21 दिन में तैयार कर लिया गया। इसके 15 करोड़ डाउनलोड होने में मात्र चार महीने 10 दिन का समय लगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved