img-fluid

ये मोबाइल निर्माता कंपनी ने बनाया ऐसा फोन, जो कर सकेगा शरीर के तापमान की जांच

December 10, 2020

नई दिल्ली। कोरोना काल में सबसे अधिक बिक्री हुई होगी तो उसमें थर्मल स्क्रीनिंग मशीन भी होगी। हर आफिस, दुकान, शोरूम व स्कूल व हर वह सार्वजनिक जगह जहां लोगों का लगातार आना जाना लगा रहा। वहां थर्मल स्क्रीनिंग का इस्तेमाल हो रहा है।
लेकिन अब एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईटेल (itel) ने एक विशेष तरह का मोबाइल फोन itel Fit Thermo एडिशन लॉन्च किया है। फोन की खासियत यह है कि इससे शरीर का तापमान मापा जा सकेगा। मतलब अगर आपको बुखार है, तो इसके लिए थर्मामीटर की जरूरत नही होगी। आईटेल के नए स्मार्टफोन से ही तामपान को मापा जा सकेगा। यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है, जो कोरोनावायरस के दौर में काफी कारगर साबित हो सकता है। इसकी कीमत सिर्फ 1049 रुपये है। फोन की खरीद पर आईटेल-फिट सीरीज पर 100 दिनों की रिप्लेसमेंट वारंटी और 12 महीनों की गारंटी मिलती है।
itel 2192T फोन इन-बिल्ट टेम्प्रेचर सेंसर के साथ आता है। यूजर जब कैमरे के पास लगे थर्मो सेंसर के नीचे कलाई रखता है तो सेंसर बॉडी टेम्प्रेचर रीडिंग बताता है। यह फोन सेल्सियस और फॉरेनहाइट दोनों में टेम्प्रेचर बताता है। फोन में टेम्प्रेचर सेंसर शॉर्टकट भी दिया गया है। यहां तक तापमान जांचने के बाद यह उसका परिणाम बोलकर सुनाता है।
यह फोन itel Moible के एक्सक्लूसिव किंग वाइस फीचर से पैक्ड है, यह फीचर यूजर को इनकमिंग कॉल्स, मेसेज, मेन्यू और उनकी फोनबुक सुनने में मदद करता है। डिवाइस में बड़ी फोनबुक दी गई है, जिससे यूजर्स इसमें 2,000 तक कॉन्टैक्ट्स (फोटो/आइकन्स के साथ) ऐड कर सकते हैं।

Share:

  • अमेरिकी अंतरिक्ष बल को मिलेंगे 5700 वायुसेना कर्मी

    Thu Dec 10 , 2020
    वाशिंगटन। अमेरिका में वायुसेना के 5700 कर्मियों को नये अंतरिक्ष बल में चरणबद्ध स्थानांतरित किया जायेगा। अमेरिकी उप रक्षा मंत्री डेविड नोरक्यूस्ट ने फ्लोरिडा के कैप कैनावेरल में नेशनल स्पेस कौंसिल की आठवीं बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2300 वायुसेना कर्मियों को तीन माह पहले ही अंतरिक्ष बल में स्थानांतरित किया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved