देश

कुत्ते को कार के पीछे रस्सी से बांधकर घसीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

तिरुवनंतपुरम। केरल के एर्नाकुलम में एक कुत्ते को चलती कार से बांधने और घसीटे जाने के वीडियो के सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कथित तौर पर कुत्ते को कार से बांध दिया था। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक यूसुफ कार का मालिक है और वह कार भी चला रहा था।

वीडियो में शुरू में कुत्ते को कार से बंधा हुआ दिखाया गया है, और उसके पीछे दौड़ रहा है। हालांकि, बाद में कुत्ते को सड़क पर घसीटते हुए देखा गया। घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे की है। अस्पताल से वापस आते समय एक बाइक सवार अखिल ने वीडियो शूट किया। पुलिस के अनुसार, अखिल ने कहा कि दूर से ऐसा लग रहा था जैसे कुत्ता कार का पीछा कर रहा था, लेकिन पास पहुंचने पर उसे कार से बांध दिया गया।

Share:

Next Post

आईएसएल-7 : गोवा के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करेगा ओडिशा

Sat Dec 12 , 2020
गोवा। ओडिशा एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में शनिवार  रात को होने वाले अपने पांचवें मैच में सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। ओडिशा को जीएमसी स्टेडियम में एफसी गोवा की चुनौती का सामना करना है।  ओडिशा एफसी तालिका में 10वें स्थान पर है और उसने अब तक इस सीजन […]