
पटना । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि चुनाव बूथों की तरह पूरे देश में वैक्सीनेशन के लिए बूथ बनाए जा रहे हैं। हर बूथ पर रोज कम से कम 100 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया जाएगा।
मंत्री चौबे ने कहा कि संक्रमण फैलने के बाद से इस बीमारी से निजात के लिए वैक्सीन बनाने का अभियान विश्व स्तर पर चलाया जा रहा है। भारत भी वैक्सीन बना रहा है। हमारी कोशिश है सस्ती से सस्ती वैक्सीन बने ताकि आम लोग भी इसे सहजता से प्राप्त कर सकें।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए बड़ी संख्या में संयंत्रों की जरूरत होगी। केंद्र सरकार की ओर से बिहार को ऐसे तमाम संयंत्र और दूसरी मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए बिहार में कोल्ड चेन को दुरुस्त करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों को दी जानी है। इसके बाद इसका डोज कोरोना वारियर्स को दिया जाएगा इसके बाद वैक्सीन के लिए आम आदमी का नंबर आएगा।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved