
नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने न्यू प्लैटिना 100 किक स्टार्ट लॉन्च करने की घोषणा की है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 51667 रुपये है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्लैटिना ब्रांड वाली आजमाई हुई ‘कंफर्टेक टेक्नालॉजी’ पर आधारित यह बाइक ‘स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग’ नाइट्रॉक्स सस्पेंशन से लैस है जो चलाने वाले और पीछे बैठने वाले, दोनों को लंबी राइड पर 15 प्रतिशत अधिक आराम देता है।
इसमें ट्यूबलेस टायरों का इस्तेमाल भी किया गया है, जो एक सुरक्षित और परेशानी-मुक्त राइड सुनिश्चित करते हैं। कंपनी के विपणन प्रमुख नारायण सुंदररमन ने इस लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्लैटिना रेंज ने पिछले 15 वर्षों में 72 लाख से अधिक मोटरसाइकिल बेची हैं। नई प्लैटिना 100केएस प्लेटिना एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश करने वाले ग्राहकों को आकर्षित करेगी, जो बेजोड़ आराम, ढेर सारी सुविधाओं और बेहतरीन माइलेज की पेशकश करती हो।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved