img-fluid

प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा – सेना एक सरकारी संस्था है जो मेरे अधीन काम करती है

December 19, 2020

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजनीति और चुनावों में शक्तिशाली सेना के हस्तक्षेप के विपक्ष के आरोपों के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि सेना एक सरकारी संस्था है जो उनके अधीन काम करती है. विपक्षी दलों ने लगाया राजनीति में सेना के दखल का आरोप पाकिस्तान में 11 विपक्षी दलों का गठबंधन ‘पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट’ (पीडीएम) सितंबर में अपने गठन के बाद से खान के खिलाफ बड़ी रैलियां आयोजित कर रहा है और राजनीति में सेना के दखल का भी आरोप लगा रहा है. पीडीएम पाकिस्तान की सेना पर 2018 में चुनाव में धांधली के माध्यम से ‘कठपुतली’ प्रधानमंत्री बनाने का आरोप लगाता रहा है.

पाकिस्तान में लंबे समय तक शासन करने वाली सेना का सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों में प्रभाव रहा है. हालांकि सेना ने देश की राजनीति में दखल की बात से इनकार किया है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस बात से इनकार किया है कि सेना ने 2018 के चुनाव में उन्हें जिताने में मदद की. विपक्षी दलों ने सोमवार को ‘लाहौर घोषणापत्र’ पर हस्ताक्षर किए, जिसके अनुसार सैन्य तंत्र ने 2018 के चुनाव में जनादेश को प्रभावित किया और जनता पर एक ‘अक्षम’ सरकार को लाकर बैठा दिया. प्रधानमंत्री इमरान खान (68) ने शुक्रवार को एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में इन आरोपों को खारिज कर दिया कि उनके पास वास्तविक अधिकार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना एक सरकारी संस्था है जो उनके अधीन काम करती है.

Share:

  • असम : टीएसी चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत

    Sat Dec 19 , 2020
    गुवाहाटी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने असम में तिवा स्वायत्तशासी परिषद (टीएसी) के चुनाव में 36 सदस्यीय परिषद में पूर्ण बहुमत प्राप्त कर जीत का स्वाद चखा है। शनिवार को आए परिणामों में भाजपा को टीएसी में 33 सीटें मिली हैं। टीएसी की 36 सीटें मोरीगांव, नगांव, होजाई और कामरूप (मेट्रो) जिले के कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved