
पश्चिम बंगाल में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं बनने वाली है चाहे शाह कितनी भी रैलियां और दौरे कर लें। पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची पहुंचे तेजस्वी यादव रविवार को पटना वापस लौटने के पहले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
बंगाल में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी की दाल गलने वाली नहीं है। बता दें, आपको बता दें कि बिहार के बाद पूरे देश की निगाह पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव पर टिकी हुई है। राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं। इस बार के चुनाव में ममता बनर्जी वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से माना जा रहा है।
बंगाल चुनाव को लेकर बीजेपी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय लगातार राज्य का दौर कर रहे हैं। इस दौरान बीजेपी नेता ममता सरकार को लेकर लगातार हमलावर हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved