img-fluid

आईएसएल-7 : केरला ने ईस्ट बंगाल को ड्रॉ पर रोका

December 21, 2020

गोवा। जैक्सन सिंह द्वारा इंजुरी टाइम में किए गए गोल की मदद से केरला ब्लास्टर्स ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में रविवार रात ईस्ट बंगाल को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया।

 ईस्ट बंगाल ने पहले हाफ में बकैरी कोने के आत्मघाती गोल से 1-0 की लीड को इंजुरी टाइम तक बरकरार रखा, लेकिन जैक्सन ने इंजुरी टाइम में गोल करके उसे सीजन की पहली जीत से महरूम कर दिया और केरला को हार से बचा लिया। 

 ईस्ट बंगाल की छह मैचों में यह दूसरा ड्रॉ है। टीम के अब दो अंक हो गए हैं और अब वह तालिका में 10वें नंबर पर पहुंच गई है। टीम को चार हार भी मिली है। केरला को छह मैचों में तीसरी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और अब वह तीन अंकों के साथ नौवें नंबर पर है। 

केरला को अब तक तीन हार मिली है। इस मुकाबले के पहले हाफ में ईस्ट बंगाल टॉप पर रहा और उसने केरला की गलती के कारण बढ़त भी बना ली।

 पहले 10 मिनट में ईस्ट बंगाल ने आक्रमण करना शुरू कर दिया। केरला ने भी 11वें मिनट में एक मौका बनाया, जब उसके खिलाड़ी कोस्टा ने हेडर के जरिए बॉल को नेट में पहुंचाने की कोशिश, लेकिन बॉल ऊपर से निकल गया। मैच के 13वें मिनट में केरला के बकैरी कोने दुर्भाग्यवश बॉल को अपने ही नेट में दे मारे। ऐसा लग रहा था कि इस आत्मघाती गोल में आईएएसएल में अपना 50वां मैच खेल रहे निशू कुमार का भी हाथ था, लेकिन कोने के इस आत्मघाती गोल ने ईस्ट बंगाल को पहले 15 मिनट के अंदर ही 1-0 से आगे कर दिया। 

ईस्ट बंगाल ने इसके बाद पहले हाफ तक अपनी बढ़त को कायम रखा। केरला की टीम दूसरे हाफ में तीन बदलाव के साथ उतरी। लेकिन टीम को इसका कुछ खास फायदा नहीं मिला। 82वें मिनट में केरला ने कोने को बाहर करके लालथांगो को मैदान पर बुलाया। दो मिनट बाद ही ईस्ट बंगाल के कप्तान डैनियल फॉक्स को येलो कार्ड मिला। इसके बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया, जहां छह मिनट का अरिक्ति समय जोड़ा गया और जैक्सन ने वहां सहल अब्दुल समद की मदद से गोल करके केरला को 1-1 से बराबरी दिला दी और ईस्ट बंगाल को सीजन की पहली जीत दर्ज करने से रोक दिया। 

Share:

  • निगम के पास पैसों की तंगी, चौराहों के सौन्दर्यीकरण और लेफ्ट टर्न के काम अटके

    Mon Dec 21 , 2020
    कई चौराहों का सौंदर्यीकरण करने के प्रस्ताव तो मंजूर हुए, मगर काम शुरू नहीं हो पाए इन्दौर। नगर निगम की आर्थिक हालत खस्ता होने के चलते कई चौराहों के सौन्दर्यीकरण के काम अटक गए हैं। इसके साथ लेफ्ट टर्न चौड़े करने के मामले भी उलझन में पड़े हैं। पिछले दिनों करीब 15 से ज्यादा स्थानों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved