
अहमदाबाद। गुजरात के सूरत स्थित एक कम्पनी और इसके निदेशकों के खिलाफ केनरा बैंक की अगुवाई वाले 4 बैंकों के गठजोड़ की ओर से दायर लगभग 121 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी के एक मामले में आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) छापेमारी कर रही है।
सीबीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस सिलसिले में गुजरात के सूरत और नवसारी में पांच स्थानों पर आरोपियों के कार्यालयों और आवासीय ठिकानों पर छापेमारी के दौरान अभियोजन योग्य दस्तावेज और अन्य सामग्रियां बरामद की गयी हैं। मामले की जांच जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved