img-fluid

गांवों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रही सरकार: नरोत्तम मिश्रा

December 25, 2020

भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम विकास के लिये संकल्पबद्ध हैं। गाँव के विकास में कंोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी। आज गाँव के लोगों को बिजली और स्वच्छ पेयजल सुगम और सुलभ रूप से मुहैया है। एक समय था जब आमजन को गाँव में बिजली, पानी की समस्या से जूझना पड़ता था। प्रदेश सरकार गाँवों में अधोसंरचनात्मक विकास के लिये निरंतर कार्य कर रही है।प्रदेश के गाँव प्रगति-पथ पर निरंतर अग्रसर हैं। यह बात मिश्रा ने दतिया की ग्राम पंचायत निचरौली में लोकार्पण/ शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कही। मिश्रा ने निचरौली में एक करोड़ 10 लाख 30 हजार रुपये की लागत के 16 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत को सौगात देते हुए कहा कि वर्ष 2021 में एक करोड़ 29 लाख की लागत के 13 अन्य विकास कार्य शुरू किये जायेंगे।

Share:

  • पुलिस भर्ती परीक्षा के न नियम बने न आवेदन जमा हो रहे

    Fri Dec 25 , 2020
    भोपाल। प्रदेश में तीन साल से लंबित पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया फिर टल सकती है। क्योंकि अभी तक न तो रुल बुक बने हैं और न ही आवेदन बुलाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो पाई है। जबकि पुलिस मुख्यालय ने दो महीने पहले उपचुनाव के दौरान आनन-फानन में पुलिस भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved