
भोपाल। बिलखिरिया इलाके में रविवार की दोपहर बाइक सवार दो लोगों को सामने से आ रही जीप ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए युवकों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बाइक चलाने वाले युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके भतीजे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर मारने के बाद जीप चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक वासुदेव भलावी (22) मूलत: बैतूल का रहने वाला था। फि लहाल वह शांति नगर फेस-2 कटारा हिल्स स्थित झुग्गीबस्ती में रहता था और प्रायवेट काम करता था। रविवार की सुबह वासुदेव अपने भतीजे जोहन (17) के साथ ग्राम जमुनिया में रहने वाले रिश्तेदार के यहां गया था। दोपहर करीब तीन बजे दोनों घर लौट रहे थे। बिलखिरिया स्थित ग्राम अमझरा मंडी रोड स्थित बांसिया चौराहे पर उन्हें सामने से आ रही तेज रफ्तार जीप ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल चाचा-भतीजे को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां शाम करीब पांच बजे डॉक्टरों ने वासुदेव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस टक्कर मारने वाले जीप चालक की तलाश कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved