img-fluid

20 ओवर में बने सिर्फ 22 रन, 6 खिलाड़ी हुए जीरो पर आउट

December 28, 2020

नेपाल में प्राइम मिनिस्टर कप वीमन्स नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में अजीबोगरीब स्कोर बनने का सिलसिला जारी है। लगातार तीसरे दिन करनाली प्रॉविंस की टीम ने शर्मसार कर देने वाला प्रदर्शन किया। इसके चलते उसे लगातार तीसरी हार मिली। 28 दिसंबर को प्रॉविंस नंबर दो के सामने करनाली टीम को 143 रन से हार झेलनी पड़ी। प्रॉविंस ने पहले खेलते हुए अनुराधा चौधरी (नाबाद 69) के अर्धशतक और एक्स्ट्रा से मिले 43 रनों के बूते तीन विकेट पर 165 रन बनाए। इसके जवाब में करनाली टीम 20 ओवर खेलकर नौ विकेट पर 22 रन बना सकी।

लगातार तीसरे मैच में टीम का एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। साथ ही उसके छह खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए। लगातार तीन हार के बाद करनाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। प्रॉविंस नंबर दो टॉस जीता और बैटिंग चुनी। अनुराधा चौधरी और शोभा आले ने टीम को बढ़िया शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7।2 ओवर में 66 रन जोड़ दिए। इसके बाद भी करनाली को कोई राहत नहीं मिली। अनुराधा एक छोर पर जमी रही और स्कोर को आगे बढ़ाती रहीं। बिमला मगर से उन्हें अच्छा सहयोग मिला। बिमला ने 25 गेंद में 21 रन बनाए। अनुराधा के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े।

इसमें करनाली के गेंदबाजों ने पूरा सहयोग दिया। उन्होंने 30 वाइड, आठ नो बॉल सहित कुल 43 अतिरिक्त रन दिए। इससे पहले टीम ने 67 और 20 रन एक्स्ट्रा के रूप में अपने पहले दो मैचों में लुटाए थे। निशा पराजुली सबसे सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने 14 रन देकर दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए करनाली की शुरुआत खराब रही। टीम ने 19 रन पर नौ विकेट गंवा दिए थे। लेकिन आयुषा टंडन और दीपा राणा आखिरी विकेट के लिए क्रीज पर टिक गईं। दोनों ने आखिरी विकेट के लिए रन तो तीन ही जोड़े। लेकिन टीम को ऑल आउट होने से बचा लिया। दीपा ने 25 गेंद खेलकर एक और आयुषा ने 38 गेंद में चार रन बनाए। टीम ने 20 में से नौ ओवर मेडन खेले। इस तरह से करनाली ऑल आउट होने की शर्म से तो बच गई लेकिन उसके हिस्से में भारी भरकम हार आई। टीम के लिए ओपनर तृष्णा बिस्वकर्मा ने सबसे ज्यादा सात रन बनाए। प्रॉविंस नंबर दो की ओर से सरस्वती कुमारी और कविता गौतम ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए।

Share:

  • तानसेन समारोहः गायन - वादन से झील की लहरों की मानिद उठीं स्वर लहरियाँ

    Mon Dec 28 , 2020
    ग्वालियर । वर्षा की बूँदें गिरने पर झील में जिस प्रकार लहरें उठती हैं, उसी मानिद अठखेलियाँ करती वायोलिन व बाँसुरी से निकली मीठी-मीठी धुनें और बुलंद और सुरीली आवाज में घरानेदार गायकी। साथ ही पखावज वादन से गूँजता आसमान। यहाँ बात हो रही है भारतीय शास्त्रीय संगीत के सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव “तानसेन समारोह” के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved