img-fluid

यमन के अदन एयरपोर्ट पर धमाका, 22 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

December 31, 2020


अदन।  यमन के अदन एयरपोर्ट पर बुधवार को हमला हुआ. इस घटना में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा घायल हैं. इस हमले के कुछ देर पहले ही सरकार के नए कैबिनेट मंत्रियों को लेकर एक विमान यहां पहुंचा था. ये मंत्री सऊदी अरब से लौटे थे.

किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. अधिकारियों ने बाद में शहर में एक महल के करीब एक और विस्फोट की सूचना दी, जहां हवाई अड्डे के हमले के बाद मंत्रियों को स्थानांतरित कर दिया गया था. यमनी के संचार मंत्री नागुइब अल-अवग भी विमान में थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने दो धमाकों को सुना. यमनी के प्रधानमंत्री मइन अब्दुलमालिक सईद और अन्य लोगों को हवाई अड्डे से शहर के माशिख पैलेस पहुंचाया गया.

सैन्य और सुरक्षाबलों ने महल के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया है. पीएम मइन ने ट्वीट के जरिए सुरक्षित होने की पु्ष्टि की है. उन्होंने लिखा कि हम और सरकार के सदस्य अदन की अस्थायी राजधानी में हैं और सब कुछ ठीक है. उन्होंने लिखा कि अदन एयरपोर्ट को निशाना बनाकर किया गया यह कायर आतंकी हमला उस युद्ध का हिस्सा है, जो यमन राज्य और इसके महान लोगों के खिलाफ छेड़ा गया है.

Share:

  • ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन भारत के लिए सबसे मुफीद क्यों साबित हो सकती है, सब कुछ जानें...

    Thu Dec 31 , 2020
    नई दिल्ली । दुनिया में अब कोरोना टीकाकरण (Covid Vaccination) की शुरुआत हो चुकी है. अमेरिकी दवा कंपनी Pfizer की वैक्सीन को कई देशों ने अपने यहां इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. लेकिन इस बीच भारत में लोगों के मन में यह सवाल बना हुआ है कि आखिर कौन सी वैक्सीन देश के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved