img-fluid

मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी में पहले मैच में छत्तीसगढ़ के साथ भिड़ेगी हिमाचल की टीम

January 01, 2021

धर्मशाला। आगामी 10 जनवरी से शुरू हो रही मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेेट ट्रॉफी में हिमाचल अपना पहला मुकाबला छत्तीसगढ़ के साथ खेलेगी। इलीट-सी ग्रुप में रखी गई हिमाचल की टीम एक जनवरी को बड़ोदरा के लिए रवाना होगी। बीसीसीआई ने इस टी-20 टूर्नामेंट के लिए छह ग्रुपों में टीमों को बांटा है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश को इलीट-सी ग्रुप में रखा गया है। हिमाचल के अलावा इस ग्रुप में गुजरात, छतीसगढ़, महाराष्ट्र, बड़ोदा व उतराखंड की टीमें शामिल हैं।

10 जनवरी से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की 21 सदस्यीय टीम सहित छह सदस्यीय टीम स्टॉफ का चयन कर लिया गया है। प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम अपना पहला मैच 10 जनवरी को को छत्तीसगढ़ के साथ खेलेगी। इसके बाद 12 जनवरी को बड़ोदा के साथ, 14 जनवरी को गुजरात के साथ, 16 को उतराखंड और 18 जनवरी को महाराष्ट्र के साथ भिड़ेगी।

प्रतियोगिता के लिए बैंगलोर, कोलकाता, बडोदरा, इंदौर, मुंबई और चेन्नई को 38 टीमों की मेजबानी करने का मौका दिया गया है। इस तरह छह ग्रुपों में सभी लीग मुकाबले इन जगहों पर खेले जाएंगे। उन्हें ए, बी, सी, डी और ई के पांच वर्ग समूहों में बांटा गया है। यह टूर्नामेंट कोरोना के बाद सबसे महत्वपूर्ण इंवेट होने वाला है। आगामी समय में दो आईपीएल की टीमें भी तैयार की जानी है, ऐसे में टूर्नामेंट से निकलने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल की टीमों में भी चयन का बड़ा मौका मिलेगा। उधर, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन के महासचिव सुमित शर्मा ने बताया कि टीम का चयन टूर्नामेंट के लिए कर लिया गया है।

यह रहेगी हिमाचली टीम
ऋषि धवन, प्रशांत चोपड़ा, अभिमन्यू राणा, रवि ठाकुर, शुभम नेगी, एंकात सेन, नितिन शर्मा, अमित कुमार, दिग्विजय सिंह रंगी, मनी शर्मा विकेट कीपर, अपूर्व बालिया, अक्ष वशिष्ठ, मयंक डागर, आयुष जंबाल, अंकुश बेदी, पंकज जस्वाल, अर्पित गुलेरिया, नवीन कंवर, अभिनव अरोड़ा, प्रक्षित कश्यप व कंवर अभिनय टीम में शामिल रहेंगे।

वहीं कृष्ण मोहन कोच, अशोक ठाकुर सहायक कोच, जरनैल सिंह ट्रेनर, डा. सुरेश राठौर फिजियो, निशांत शर्मा विडियो एनालिस्ट व विजय कुमार शर्मा मैनेजर के रूप में शामिल किए गए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

  • विकास कृष्ण बोले- टोक्यो ओलंपिक में दोहराएंगे विजेंद्र की उपलब्धि

    Fri Jan 1 , 2021
    जयपुर। स्टार भारतीय मुक्केबाजा विकास कृष्ण यादव एक बार फिर देश के मान बढ़ाने के लिए तैयार हैं। कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन का प्रयोग प्रशिक्षण के लिए करने के बाद विकास ने खुद को आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए तैयार बताया है। उन्होंने कहा कि वह पिछले दिनों में अमेरिका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved