
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 से अपना नाम वापस ले लिया है। स्टेन ने ट्विटर पर जानकारी दी कि वे आईपीएल के 14वें सीजन का हिस्सा नहीं लेंगे।
स्टेन को आईपीएल 2020 के संस्करण से पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने साइन किया था।
स्टेन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “एक छोटा सा संदेश सभी को यह बताने के लिए कि इस साल होने वाले आईपीएल के लिए मैंने खुद को आरसीबी से अलग कर लिया है, और मैं किसी और टीम से खेलने भी नहीं जा रहा हूं। मैं केवल उस समय के लिए ब्रेक ले रहा हूं। मुझे समझने के लिए आरसीबी का शुक्रिया। नहीं, मैंने रिटायरमेंट नहीं लिया है।”
स्टेन के लिए आईपीएल 2020 कुछ खास नहीं गया और उन्हें सिर्फ तीन मैच में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्हे बस एक विकेट मिल पाया।
हालांकि, स्टेन ने एक दूसरे ट्वीट में यह भी जानकारी दी कि वे दुनिया की बाकी लीगों में खेलना जारी रखेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved