
इंदौर। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर दौरे पर रहेंगे। वे आज इंदौर को करोड़ों की सौगात देते। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कहा कि सुशासन के लिए जरूरी है माफिया राज को खत्म करना। हमने फैसला लिया है कि हर तरह के माफिया राज को खत्म कर दिया जाएगा।
इसी के चलते उन्होंने आज इंदौर को बड़ी सौगात दे डाली उन्होंने इंदौर में बढ़ते ट्राफिक को सुगम बनाने व्यस्ततम क्षेत्रो में केबल कार चलाने को मिली सहमति। भविष्य में ट्राफिक व्यवस्था को सुगम बनाने केबलकार की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। केबल कार चलाने वाला इंदौर प्रदेश का पहला शहर बनेगा मुख्यमंत्री चौहान ने योजना में आगे बढ़ने के दिए निर्देश। कलेक्टर मनीष सिंह इंदौर के विकास के लिए प्रगति रोडमैप का दे रहे हैं प्रस्तुतिकरण।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved